नोएडा, 22 मई (आईएएनएस)। एनसीआर में गर्मी में पारा चढ़ते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। ताजा मामले के अनुसार नोएडा के 137 सेक्टर में बनी एक सोसायटी के फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने फ्लैट के लोगों को सकुशल बाहर निकाला और सोसाइटी के अंदर लगे फायर इंस्ट्रूमेंट से आग को बुझाया गया। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।
फायर विभाग से मिली सूचना के मुताबिक आज करीब 3.30 बजे सूचना मिली की थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 137 में बनी पारस टेरिया सोसाइटी के स्टूडियो टॉवर के फ्लैट नंबर-1117 के विंडो एसी में आग लग गई थी। जिसको वहां मौजूद गार्ड व स्थानीय लोगों द्वारा फॉयर सेफ्टी उपकरणों की सहायता से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। इस आग लगने की घटना में किसी की जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम