कोलकाता, 02 फरवरी (आईएएनएस) साल्ट लेक स्टेडियम का मैदान शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 सीजन की पहली कोलकाता डर्बी का गवाह बनेगा, जब मोहन बागान सुपर जायंट और ईस्ट बंगाल एफसी शाम 7:30 बजे इस मैदान पर भिड़ेंगे।
इन दोनों टीमों के बीच ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण और एक शताब्दी से अधिक समय से प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है। ओडिशा में खेले गए कलिंगा सुपर कप में शानदार खिताबी सफलता के बाद रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड कोलकाता डर्बी के आगामी मुकाबले में तीन अंक के लिए समान रूप से दावेदार होगी।
पिछले कुछ निराशाजनक अभियानों के बाद, रेड एंड गोल्ड टीम ने बेंगलुरू एफसी के पूर्व हेड कोच कार्ल्स कुआड्राट को अपना रणनीतिकार नियुक्त करके नए अध्याय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने डूरंड कप के फाइनल में जगह बनाई और फिर आईएसएल सीजन के मध्यांतर तक प्लेऑफ स्थान के करीब अपनी पहुंच बनाए रखी है, और अब उन्होंने सुपर कप खिताब जीत लिया है जिससे उन्हें अगले साल एशिया में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।
दूसरी ओर, मैरिनर्स गर्मियों में कई मार्की खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद एक बेहद मजबूत टीम के साथ मौजूदा सीजन में उतरे थे। हालांकि, चोटिल खिलाड़ियों और अन्य जटिलताओं की चपेट में आने के कारण मोहन बागान सुपर जायंट दिसम्बर में संघर्ष करते नजर आए, लिहाजा क्लब ने जुआन फेरांडो को बाहर का रास्ता दिखाया और इससे अन्य स्पेनिश हेड कोच एंटोनियो लोपेज हबास के रूप में एक परिचित चेहरे की क्लब में वापस का राह बनी। हबास इस आईएसएल सीजन में पहली बार टच-लाइन पर दिखेंगे और अपना प्रभाव दिखाने के लिए उनके पास कोलकाता डर्बी से बेहतर मौका नहीं हो सकता है।
–आईएएनएस
आरआर/