जबलपुर. पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में ऑटो चालकों,आपे,ई रिक्षा संघ के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी. उन्होने चालकों का अनिवार्य रूप से करने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देष बैठक में दिये.
बैठम में प्रभारी पुलिस अधीक्षक आंनद कलादगी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप षेण्डे द्वारा यातायात नियमों से अवगत कराते हुये बताया गया कि सभी चालक निर्धारित वर्दी पहनकर वाहन चलाये. नषे की हालत में वाहन नही चलायेगें और संस्कारधानी वासियों एवं बाहर से आने वाले आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करें. वाहनों का रजिस्ट्रेषन,आम रोड पर वाहन खड़ा करने तथा सवारी उतारने व बैठाने का कार्य निर्धारित स्थल पर करने तथा आटो चालकों का पुलिस वैरीफिकेषन अनिवार्य रूम करवाये जाने के निर्देष जारी किये.
इसके अतिरिक्त षासन की योजना ‘‘बने गुड सेमेरिटन’’ ( नेक व्यक्ति) के संबंध में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर किसी भी अस्पताल तक पहुॅचायें ताकि घायल की जान बच सके, घायल की तत्काल मदद कर अस्पताल तक पहुंचाने परं षासन द्वारा 5000/-रूपये का पुरूस्कार दिया जाता है. अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना होने पर मृतक को 2 लाख रूपये व घायल को 50 हजार रूपये की सहायता राषि षासन द्वारा प्रदान की जाती है, के सम्बंध विस्तृत जानकारी दी गई.