शहडोल, देशबन्धु. एमपीसीए द्वारा शहडोल में अंडर 19 का संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश की 10 संभाग की टीम हिस्से ले रही हैं. चंबल संभाग के खिलाड़ी ऑटो में सवार होकर गुरुवार की शाम कन्नाबहरा मैदान से क्रिकेट खेल कर शहडोल वापस लौट रहे थे. तभी आकाशवाणी के पास ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया.
हादसे में चंबल संभाग के खिलाड़ी स्पर्श धाकड़ निवासी ग्वालियर के कंधे में, शहडोल निवासी शिवांश शर्मा के कंधे में चोट आई है. वहीं ग्वालियर के खिलाड़ी अर्णव चड्ढा के हाथ की नस फट गई है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ऑटो में अन्य खिलाड़ी भी सवार थे जिन्हें मामूली चोट पहुंची है.
एमपीसीए द्वारा शहडोल में 26 दिसंबर से अंडर 19 का टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 2 जनवरी को शहडोल और चंबल संभाग के बीच मैच था. प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद खिलाड़ी कन्नाबहरा मैदान से वापस शहडोल के एक होटल के लिए ऑटो में सवार हो कर लौट रहे थे. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब खिलाड़ियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, तो इन खिलाड़ियों को ऑटो से स्टेडियम क्यों आना जाना कराया जा रहा था. इस हादसे के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन भी सवालों के घेरे में आ गए हैं.
सुविधाओं में कर रहे कटौती
खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एमपीसीए की शहडोल इकाई द्वारा उनको मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है. उनके आने जाने के लिए सुरक्षित सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस कारण खिलाड़ी ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे. खिलाड़ियों ने अन्य सुविधाओं में भी लापरवाही का आरोप लगाया है.