जबलपुर. मदन महल दरगाह के समीप ऑटो कचरा गाडी से टकराने के बाद पलट गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए जिसमें महिला, बच्चे भी शामिल है. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार गोहलपुर निवासी अकील अहमद अंसारी अपने परिवार के साथ ऑटो में बैठकर मदन महल दरगाह पहुंचे थे लेकिन ऑटो का ब्रेक फेल हो गया जिसके बाद चालक कूद गया और ऑटो सामने खड़ी कचरा गाडी से टकराने के बाद पलट गया.
हादसे में अकील अहमद अंसारी की मौके पर मौत हो गई जबकि जैनब 12 तरन्नुम 33, इमरान 12, यशमीन, परवेज 7, महजबीन बानो 35 , नाजमीन अंसारी 46, गुलनाशीन 15, नाजमीन बानो 3 वर्ष को चोटें आ गई.