गाजियाबाद, 7 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद पुलिस ने ऑटो में सवारियों को बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं और एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस ने ऑटो में सवारियों के साथ लूट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नगर के रितेश त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया है कि विजयनगर पुलिस को मुखबिर से एक सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ विहार इलाके में डंपिंग ग्राउंड के पास ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने वाले कुछ बदमाश जमा हो रहे हैं। वह सामान बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां पर पांच लोग मौजूद थे। पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और एक बदमाश को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अरमान है, वह चोरी का सामान खरीदने के लिए आया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दीपक और अभिषेक को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। अंकित और अंकुर फरार बताए जा रहे हैं।
एसीपी ने बताया कि यह बदमाश ऑटो में सवारियों को बिठाकर उनके साथ लूटपाट किया करते थे। विजयनगर उसके आसपास के क्षेत्र में इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले ही एक छात्र को ऑटो में बिठाकर इन्होंने उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए थे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एफजेड