जबलपुर. ऑनलाईन ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है. पुलिस की ओर से चलाये जागरूकता अभियान के बावजूद भी छोटे से मुनाफे के लालच में आकर लोग अपनी बड़ी रकम गवां रहे है. ऐसा ही एक मामला गोरखपुर क्षेत्र में सामने आया. जहां जालसाजों ने एक युवती को अपने झांसे में लिया और उसे व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर टास्क पूरा करने पर छोटा-छोटा मुनाफा देकर 98 हजार रुपये ठग लिये. जिसकी शिकायत पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि सिवनी केवलारी निवासी 25 वर्षीय कु. वैष्णवी साहू हाल निवासी गोरखपुर गुरुद्वारा के सामने के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया. जिस पर चैट के माध्यम से बात करते हुए टेलीग्राम पर लिंक भेजकर टास्क पूरा करने के लिये कहा गया. जिस पर वैष्णवी ने एक हजार रुपये की राशि यूपीआई आईडी पर भेज दिये, जिसके एवज में उसे तेरह सौ रुपये प्राप्त हुए.
इसके बाद तीन-तीन हजार रुपये भेजे, जिसके एवज में उसे बारह हजार प्राप्त हुए. इसके बाद 98 हजार रुपये ऐंठ लिए और एक लाख रुपये की और डिमांड करने लगे. जिसका वैष्णवी को एक रुपया भी वापस नहीं मिला. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.