नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर।“ पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बारे में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्ण संपन्न होने के बाद आतंकवादी मसूद अजहर चूहे की तरह सुरक्षा पाने के लिए इधर से उधर भाग रहा है।
बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकियों को पहले ही चेतावनी दी थी कि घर में घुसकर मारेंगे। भारतीय सेना ने घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम में हमारा धर्म पूछकर मारा था। लेकिन, हमारी सेना ने धर्म पूछकर नहीं आतंक पूछकर मारा है। पाकिस्तान को अब समझ जाना चाहिए कि अगर वह आतंकी का साथ देते हैं तो खाक में मिला दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर फिर से नापाक हरकत करने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब बार-बार मिलेगा। पुरानी सरकारों की तरह हम गलती नहीं करने वाले हैं। यह पीएम मोदी का भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। आज देशभर के लोग पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं क्योंकि, वह आतंकियों को खत्म करने की बात करते हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि पाकिस्तान ने अगर कोई कदम उठाया तो गुरुद्वारे के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह भारत का हिस्सा बन चुका होगा।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के एक बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए और वहां से कुछ फोटो खींचकर अपने नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं को भेजना चाहिए।
बता दें कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि क्या चुन-चुन कर आतंकवादी मारे गए, क्या दोबारा पहलगाम जैसी घटना तो नहीं होगी।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम