नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्कर 2023 इस बार भारत के लिए काफी खास रहा है। भारत के नाम दो ऑस्कर अवार्ड आए है। आरआरआर के गाने और द एलिफेंट व्हिस्पर्स दोनों ने 95वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार जीते है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों विजेताओं को बधाई दी है।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन, नाटू-नाटू गीत ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों की जुबान पर था।
वहीं एक और ट्वीट में शाह ने द एलिफेंट व्हिस्पर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि लघु फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के लिए गुनीत मोंगा को ऑस्कर जीतने पर बधाई। फिल्म हाथियों को बचाने के लिए भारत के प्रयासों को सामने लाती है। यह पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग की क्षमता को रेखांकित करता है और युवा फिल्म निमार्ताओं को प्रेरित करेगा।
–आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी