सिडनी, 12 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य की राजधानी सिडनी में स्थित एक घर में मंगलवार को आग लग गई, जिसके बाद तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों का मानना है कि मंगलवार को चार्जिंग पर लगे ई-स्कूटर की बैटरी में यह आग लगी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फायर एंड रेस्क्यू एनएसडब्ल्यू (एफआरएनएसडब्ल्यू) ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि फायर फाइटर को स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 3 बजे से पहले मध्य सिडनी से लगभग 20 किमी दक्षिण में स्थित उपनगर वोरोनोरा स्थित घर पर आग लगने की जानकारी मिली।
फायर एंड रेस्क्यू ने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को गैराज पूरी तरह से आग की चपेट में मिला, जिसने मुख्य आवास को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
बताया जा रहा है कि घर में आग लगने के बाद पांच लोग खुद ही बाहर निकल आए, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक गंभीर रूप से झुलस गया है।
शुरुआती जांच के बाद फायर एंड रेस्क्यू टीम के जांचकर्ताओं का मानना है कि ई-स्कूटर की बैटरी खराब हो गई थी, जिसके कारण घर में आग लग गई।
फायर एंड रेस्क्यू ने कहा कि उसने इस साल 81 माइक्रोमोबिलिटी दुर्घटनाओं की सूचना मिली है जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
–आईएएनएस
एफएम/एमके