ब्रिस्बेन, 12 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की आलराउंडर एश्ले गार्डनर ब्रिसबेन में एलन बॉर्डर फील्ड में शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 50 ओवर के मैच में गवर्नर-जनरल इलेवन की कप्तानी करेंगी।
महज 18 साल की उम्र में, एश्ले ने भारत के दौरे पर राष्ट्रीय स्वदेशी महिला टीम की कप्तानी की और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स की वर्तमान उपकप्तान हैं। 25 वर्षीय युवा और अनुभव के संयोजन वाली टीम का नेतृत्व करेंगी, जिसमें चार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
राहेल ट्रैनमैन (घुटने), ताहलिया विल्सन (कोविड), लॉरेन चीटल (कन्कशन), हीथर ग्राहम (बैक) और टेस फ्लिंटॉफ (क्वाड) इस मैच को मिस करेंगी और उनकी जगह टीम में एरिन बर्न्स, निकोल फाल्टम, निकोला हैनकॉक, ऐली जांसटन और केट पीटरसन को लाया गया है।
हीदर, जो पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी हैं, उनको पीठ में मामूली शिकायत है, लेकिन उनके तीन मैचों की सीरीज और दक्षिण अफ्रीका में फरवरी में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
एश्ले ने कहा कि वह बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली उभरती पाकिस्तान टीम के खिलाफ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हैं। आस्ट्रेलिया की कुछ सबसे रोमांचक युवा प्रतिभाओं के साथ गवर्नर-जनरल का मैच हमेशा एक रोमांचक होता है और यह वर्ष भी अलग नहीं होगा।
–आईएएनएस
आरजे/आरआर