ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 9 जून (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और एडम जम्पा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 विश्व कप 2024 के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड को 36 रनों से पटखनी दे दी।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 201/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया और मौजूदा टूर्नामेंट में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। इंग्लैंड इस स्कोर के जवाब में निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई।
ऑस्ट्रेलिया के 201 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की। जोस बटलर और फ़िल सॉल्ट ने इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन एडम ज़म्पा ने मोर्चा संभालते ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
ज़म्पा ने इंग्लैंड के दोनों सेट ओपनरों सॉल्ट और बटलर के रूप में इंग्लैंड को जो झटके दिए उससे इंग्लैंड उबर ही नहीं पाया। ज़म्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत से ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में ग्रुप बी की नंबर एक टीम बन गई है। वहीं इंग्लैंड को टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें भी इंग्लैंड से ऊपर हैं।
इंग्लैंड के लिए यहां से मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसे ग्रुप स्टेज के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही उसे अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। यहां से एक गलती इंग्लैंड टूर्नामेंट में के सफर को संकट में डाल सकती है।
–आईएएनएस
एएमजे/एकेजे