भुवनेश्वर, 13 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा से 7,633 मतों से आगे चल रही है।
तीन राउंड की मतगणना पूरी होने पर बीजद उम्मीदवार दीपाली दास को 17,543 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी तंकाधर त्रिपाठी को 9,910 मत मिले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडे को केवल 521 मत मिले हैं।
प्रतिशत के लिहाज से बीजद को अब तक गिने गए कुल मतों का 60.64 प्रतिशत, भाजपा को 34.26 प्रतिशत और कांग्रेस को केवल 1.8 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।
14 टेबल पर मतगणना की जा रही है। 253 बूथों पर हुए वोटों की गिनती की जाएगी। 18 पूर्ण राउंड और एक अन्य आंशिक राउंड होंगे।
उन्होंने कहा, मतगणना केंद्र और उसके आसपास तीन वकीलों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उम्मीद की जा रही थी कि मतगणना शाम 4 से 6 बजे के बीच पूरी हो जाएगी।
10 मई को हुए उपचुनाव में कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
इस साल 29 जनवरी को तत्कालीन विधायक और स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद उपचुनाव हुआ था।
–आईएएनएस
सीबीटी