बेंगलुरू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी बुधवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ओडिशा एफसी की मेजबानी करेगी, तो ब्लूज का लक्ष्य ओडिशा एफसी पर लीग डबल करना होगा, क्योंकि उन्होंने 1 दिसंबर, 2024 को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 4-2 से जीता था।
ओडिशा एफसी 16 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और पांच हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। बेंगलुरू एफसी 16 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और चार हार से 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जगरनॉट्स और ब्लूज ने अपने पिछले पांच मैचों में एक-एक जीता है और दो-दो ड्रा खेले हैं।
बेंगलुरू एफसी ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में तीन गोल किए हैं लेकिन चार गोल खाए भी हैं, लिहाजा उसने केवल एक अंक हासिल किया है। वहीं, 31 गोल के साथ ओडिशा एफसी लीग के संयुक्त शीर्ष स्कोरर है, डिएगो मौरिसियो (7), जैरी माविहमिंगथांगा (4), और मुर्तदा फॉल (4) उसके लिए प्रमुख स्कोरर रहे हैं।
जगरनॉट्स गोल करते हैं
गोल का सिलसिला: ओडिशा एफसी ने अपने पिछले तीन आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में ठीक दो गोल किए हैं।
नजदीक से गोल करते हैं: जगरनॉट्स ने इस सीजन में अपने 96.8 प्रतिशत गोल (31 में से 30) बॉक्स के अंदर से किए हैं। लिहाजा, बेंगलुरू एफसी को 18-यार्ड इलाके अपनी डिफेंस को मुस्तैद रखना होगा।
ब्लूज की रक्षात्मक परेशानियां
रक्षात्मक बदलाव की ज़रूरत है? ब्लूज ने अपने पिछले 11 आईएसएल मैचों में से प्रत्येक में गोल खाए हैं। आगामी मुकाबले में गोल खाते ही उनका लीग में क्लीन शीट नहीं रखने का नया रिकॉर्ड बन जाएगा।
आक्रामक कुशलता: बेंगलुरू एफसी आक्रमण में कुशल रही है। उसने 17.15 की अपेक्षित गोल टैली से 29 गोल किए हैं, जिसमें गोल अंतर +11.85 है।
आमने-सामने: आईएसएल में दोनों टीमें के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। बेंगलुरू एफसी ने पांच मैच जीते हैं, जबकि ओडिशा एफसी चार बार पर जीती है। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं।
कोच कॉर्नर
ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा को उम्मीद है कि बेंगलुरू एफसी अपने घरेलू मैदान पर फॉर्म को फिर से हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा, “हम अब घर पर अपने समर्थकों के सामने खेलेंगे। हमने बेंगलुरू में अपना पिछला मैच गंवा दिया था, लेकिन हम यहां बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं हारे हैं। हम मानसिक मजबूती दिखाते हुए पूरे तीन अंक जीतना चाहते हैं।”
जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा कि ओडिशा एफसी को मैदान के दोनों छोर पर अपने कामों में संतुलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें अटैकिंग थर्ड में ज्यादा सटीकता दिखानी होगी। हालांकि, अभी मेरी चिंता गोल करना नहीं है, बल्कि आक्रमण और रक्षण के बीच संतुलन बनाने की है।”
–आईएएनएस
आरआर/