भुवनेश्वर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में कटक जिले के नरज इलाके में रविवार को अपने आठ वर्षीय बेटे को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति कथाजोड़ी नदी में डूब गया।
मृतक की पहचान सरोज कुमार साहू के रूप में हुई है। वह कटक जिले के बारंगा थाना अंतर्गत नाराज इलाके के तेली साही का निवासी था।
सूत्रों ने बताया कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन 45 वर्षीय सरोज ने नहाते समय देखा कि उसका बेटा पानी की धारा में बह रहा है। वह बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूदा लेकिन रेत में फंस गया। इस बीच, उनका बेटा मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं द्वारा फेंकी गई साड़ी को पकड़कर पानी से बाहर आने में कामयाब रहा।
सरोज को तत्काल स्थानीय लोगों ने बचाया और उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी