पन्ना. राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश के द्वारा सोमवार को प्रदेश भर में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में कक्षा 2 से लेकर 8 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो से पांच एवं 11 से 2ः00 बजे तक 6 से 8 तक संपन्न हुई. पूरे संकुल की परीक्षा कल्दा उत्तर माध्यमिक शाला में में करवाई गई इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
इस केंद्र में कुल 616 विद्यार्थी दर्ज थे, 127 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रचार मनोहर सिंह थे एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी बिहारी सिंह एवं राजाराम कोल रहे. परीक्षा में बृजपाल सिंह हरि सिंह सीताराम प्रजापति पल्लवी चौरसिया कंचन माया डोंगरे नम्रता गौतम शालिनी शिवानी चौरसिया रीना सिंह इंद्र कुमार शर्मा प्रितपाल सिंह राधा चरण अवधिया रोहिणी प्रजापति दीपक तिवारी तिलक सिंह आदि की सराहनीय योगदान रहा.