नोएडा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक कंपनी में जीडीए के पद पर काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने अपनी कंपनी से लाखों रुपए की दवाइयों की चोरी की थी। उसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इस व्यक्ति का नाम सामने आया। पुलिस ने इसको गिरफ्तार करते हुए इसके पास से 50 हजार का माल भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने कंपनी में जीडीए के पद पर रहते हुए कंपनी से करीब 2 लाख रुपए की दवाइयां चोरी कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर 50,000 रुपये की दवाइयां बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया है कि 11 दिसंबर को थाना सेक्टर 63 नोएडा पर पीड़ित की तरफ से शिकायत दी गई थी कि कम्पनी से अज्ञात व्यक्ति ने करीब 2 लाख रुपये की दवाइयां चोरी कर ली हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
थाना सेक्टर 63 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की थी। जिसमें सुमित शर्मा और अन्य का नाम सामने आया था। जिसके बाद 3 जनवरी को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आरोपी सुमित शर्मा को सी ब्लॉक सेक्टर 63, नोएडा से गिरफ्तार किया है। 50,000 का माल भी बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सुमित शर्मा जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह इस कंपनी में जीडीए के पद पर तैनात है और काफी दिनों से काम कर रहा था। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस कंपनी से चोरी करने की योजना बनाई और उसके बाद करीब 2 लाख रुपए मूल्य की दवाइयां चोरी कर ली।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस