जबलपुर. शहपुरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की.
शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ठूठा में झगड़े की सूचना पहुॅची पुलिस ने देखा कि एक युवक जेब में देशी कट्टा रखे हुये, जिसकी मूठ बाहर निकली हुई थी.
पुलिस ने राजेश मल्लाह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम झांसीघाट को अभिरक्षा में लेते हुए लोडेट देषी कट्टा को जब्त करने हुए उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की. युवक ने बताया कि उसे मनोज मल्लाह ने उक्त कट्टा दिया है,जिसकी तलाष जारी है.