बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यांमार स्थित चीनी राजदूत मा च्या ने चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाता के साथ हुए विशेष साक्षात्कार में बताया कि वर्तमान में भी भूकंप के झटके आ रहे हैं। यातायात व दूरसंचार ठप हुए हैं और तापमान भी बहुत ऊंचा है, जिससे बचाव व राहत कार्य में बड़ी मुश्किल हो रही है। इनके बावजूद चीनी दूतावास समन्वय कार्य मजबूत कर भूकंप पीड़ित लोगों के हाथ में अधिकाधिक सामग्री पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा।
ध्यान रहे कि चीन सरकार द्वारा म्यांमार के लिए प्रदान करने वाली आपात मानवीय राहत सामग्री का पहला जत्था 31 मार्च की दोपहर को यांग क्वांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। बाद में अधिक राहत सामग्री म्यांमार पहुंचाई जाएगी।
मा च्या के परिचय के अनुसार, अब म्यांमार में चीनी बचावकर्मियों की संख्या कम से कम 488 है, जिनमें से 200 लोग चीन के विभिन्न क्षेत्रों की 15 गैरसरकारी बचाव टीमों से आए। वे सबसे गंभीर प्रभावित क्षेत्र में तैनात हैं।
मा च्या ने बताया कि म्यांमार में स्थित चीनी उद्यम, व्यापार संघ और चीनी स्वयंसेवक बचाव व राहत कार्य में जुटे हुए हैं और चीनी ग्रामीण विकास कोष ने 1,000 प्रभावित परिवारों को जल, खाना, तंबू व मच्छरदानी जैसी आवश्यक सामग्री वितरित की है।
31 मार्च की शाम तक म्यांमार में आए भूकंप से तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए। राजदूत मा च्या ने बताया कि चीनी दूतावास संबंधित मामले के निपटारे के लिए मृतकों के परिवार की सहायता कर रहा है। दूतावास म्यांमार में प्रवासी चीनियों को मदद देने की यथासंभव कोशिश करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/