शहडोल, देशबन्धु. जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत भर्री पंचायत के बरदौहा गांव के आदिवासी छात्रावास में पदस्थ चौकीदार दिनेश प्रसाद बैगा ने नशे में धुत होकर बीती रात्रि छात्राओं हॉस्टल में हंगामा कर दिया. छात्रावास के अधीक्षक पन्ना लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिसंबर से चौकीदार अधीक्षक को परेशान कर रहा था.
इसी बीच बीती रात को नशे में धुत चौकीदार छात्रावास में आकर हंगामा करते लगा. इतना ही नहीं हाथपाई कर छात्रावास के लगभग 30 बच्चों सहित हॉस्टल अधीक्षक को धकेल के छात्रावास के बाहर निकाल दिया. जिससे निराश छात्र व अधीक्षक रात भर भटकते रहे.
इस दौरान गांव के सरपंच की मदद से उन्हें चूहिरी हॉस्टल में शरण दी गई, तब जाकर बच्चों ने बड़ी मुसीबत में रात गुजारी. इस दौरान अधीक्षक पन्ना लाल ने इस घटना की जानकारी मोबाइल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अधीक्षक पन्न लाला ने नशा खोर चौकीदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नियत सही नहीं है इसलिए सुबह होते ही सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया जाएगा.
इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा का कहना है कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है बावजूद इसके यदि इस तरह की घटना हुई है तो इसे तत्काल दिखा कर उचित कार्रवाई की जाएगी.