नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के कनॉट प्लेस में गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर गुरुवार को भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की कॉल दोपहर 12.56 बजे मिली थी।
गर्ग ने कहा, “अब तक कुल 15 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग 11वीं मंजिल पर लगी है।”
इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
–आईएएनएस
एसकेपी