भोपाल 18 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ की भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि कमलनाथ का चरित्र किसी भी दबाव में न आने वाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें को दिग्विजय सिंह ने खारिज किया और कहा, कमलनाथ जैसा व्यक्ति जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की और जिन्हें हम सब इंदिरा जी का तीसरा पुत्र मानते है, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है और कांग्रेस के स्तंभ रहे।
कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को दी गई जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ को कौन सा पद नहीं मिला, उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए और मुख्यमंत्री बनाए गए । सारे पद उनको मिले। मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़ेंगे। ईडी का, आईटी का और सीबीआई का दबाव तो सब पर है, वह उन पर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दवाब में आने वाला नहीं रहा।
–आईएएनएस
एसएनपी/सीबीटी