मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। एक्टर गुरमीत चौधरी अपकमिंग सीरीज ‘कमांडर करण सक्सेना’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने शो का मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है। एक्टर ने बताया कि उन्हें अपने किरदार में ढलने के लिए अपने शरीर पर काफी मेहनत करनी पड़ी।
बता दें कि सीरीज में गुरमीत की खतरनाक बॉडी और दमदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।
गुरमीत ने कहा, “मुंबई में ‘कमांडर करण सक्सेना’ की शूटिंग पूरी होने के बाद, मैं कई तरह के इमोशन्स से जूझ रहा हूं। इस सेट को छोड़ना मुश्किल है। मुझे मेरी टीम पर गर्व है और मैं यह देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं कि हम दूसरे शहरों में क्या अचीव करेंगे।”
उन्होंने कहा, “इकबाल खान, ऋता दुर्गुले और बाकी सभी के साथ काम करना मेरे लिए फैमिली जैसा रहा है और यह कनेक्शन स्क्रीन पर भी दिखता है। हमने साथ में कई मजेदार पल और जबरदस्त एक्शन सीन किए हैं, यह शानदार एक्सपीरियंस रहा है। मैंने अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए शरीर पर ज्यादा मेहनत की है। मैंने इस प्रोजेक्ट में अपनी जान लगा दी है।”
इस वेब सीरीज में गुरमीत चौधरी कमांडर करण सक्सेना के किरदार में हैं। वह देश के दुश्मनों के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसमें उन्हें जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है।
हाल ही में ‘कमांडर करण सक्सेना’ का टीजर जारी किया गया, जिसकी शुरुआत में इकबाल खान दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि कफन तैयार कर लो, तुम्हारा मुल्क जला कर तबाह करने वाले हैं।
इसके बाद गुरमीत का जबरदस्त डायलॉग आता है, जिसमें एक्टर कहते हैं, ”इतने सालों में एक क्रिकेट मैच तो हरा नहीं पाए, मेरे देश को हराने चले हो।”
सीरीज का डायरेक्शन जतिन वागले ने किया है। वहीं कीलाइट प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज की कहानी और इसका स्क्रीनप्ले अमित खान ने लिखी है।
इसके निर्माता राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर है। यह सीरीज 8 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें को गुरमीत फैंस के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2008 में छोटे पर्दे के फेमस शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाया था। उस वक्त वह महज 24 साल के थे। उन्हें राम के किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया।
इसके अलावा, वह ‘गीत हुई सबसे पराई’ के जरिए घर-घर जाने गए। उन्होंने ‘पुनर्विवाह’, ‘पलटन’, ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ जैसे सीरियल्स किए हैं।
गुरमीत ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘नच बलिए 6’ और ‘नच बलिए श्रीमान बनाम श्रीमती’ का हिस्सा भी रहे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी