मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। ‘कमांडो’ नामक एक नई एक्शन-थ्रिलर सीरीज जल्द ही आने वाली है और इसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ नए एक्टर प्रेम परीजा लीड रोल में हैं।
इसमें अदा, अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा भी लीड रोल में हैं।
सीरीज ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अदा और विपुल अमृतलाल शाह को फिर से एक साथ लाती है। विपुल ने इस सीरीज का निर्देशन किया है।
सीरीज के टीजर का सोमवार को अनावरण किया गया था और इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले जबरदस्त स्टंट का मिश्रण है। 46 सेकंड लंबे टीज़र की शुरुआत बर्फ से ढके पहाड़ों के एक खूबसूरत जगह से होती है। इसमें अदा को एक्शन और फाइट सीक्वेंस करते हुए भी देखा जा सकता है।
नई सीरीज के बारे में बात करते हुए विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “‘कमांडो’ एक बहादुरी, देशभक्ति और भाईचारे की यात्रा की कहानी है। पावर-पैक एक्शन और ड्रामा निश्चित रूप से दर्शकों को बांधे रखेगा। कमांडो की भूमिका के लिए प्रेम को शामिल करना हमारे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और किरदार में आसानी से ढल जाते हैं।”
सीरीज में वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया, मुकेश छाबड़ा और इश्तेयाक खान भी हैं।
‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2013 में ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ से हुई थी, जिसमें विद्युत जामवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले कुछ वर्षों में, यह फ्रैंचाइज़ी एक्शन शैली के शौकीनों की पसंदीदा बन गई है।
सीरीज का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी