रीवा देशबन्धु. शहर की करहिया मंडी में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां चोर नें एक या दो नहीं बल्कि थोक सब्जी की 8 दुकानों के ताले चटकाते हुये 4 से 5 लाख की नगदी पार कर दी. घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब लोग दुकान खोलने पहुंचेए जहां पाया गया कि काउंटर में रखे नगदी रूपए गायब थे.
हैरानी की बात तो यह है कि चोरी की इस घटना को चोर नें अकेले ही अंजाम दिया हैण् उसने महज एक घंटे के भीतर 8 दुकानों में चोरी कीए फिलहाल यह पूरी घटना सीसी टीबी कैमरे में भी कैद हो गईए जिसकी शिकायत पीड़ित दुकानदारों नें थाने में दर्ज कराई है जिसे पुलिस नें जांच में लेकर सीसी टीबी फुटेज की मदद से चोर की पतासाजी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात शहर के करहिया मंडी में अज्ञात चोर नें धावा बोलते हुये सब्जी की 8 दुकानो में चोरी की है. दुकानदारों की मांने तो उनके द्वारा बिक्री सहित भाड़े का पैसा देने के लिये काउंटर में रखा गया थाए जहां चोर नें काउंटर का लॉकर तोड दिया और 4 से 5 लाख की नगदी पार कर दी.
बताया गया कि चोर नें जिन दुकानों में चोरी की है उनमें चंदन ट्रेडिंगए माला कंपनीए बीके कंपनीए अरूण जायसवालए मनीस कछवाहा बालाजी ट्रेडिंग सहित अन्य दुकानें शामिल है. फिलहाल सीसी टीबी फुटेज की मदद से चोर की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है. वहीं चोरी की घटना से सब्जी व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है.