नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के करोल बाग जोन में बुधवार को तीन दिवसीय विज्ञान मेले की शुरुआत हुई। दिल्ली के मेयर महेश खींची और करोल बाग जोन के अध्यक्ष राकेश जोशी ने मेले का उद्घाटन किया।
मेले का आयोजन करमपुरा स्थित एक एमसीडी स्कूल में किया गया, जहां छात्रों ने अपने प्रदर्शनों से मेले में जान फूंक दी।
बच्चों ने मंच पर तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने महज पांच मिनट में पूरी रामायण का जीवंत मंचन किया। इसके अलावा बच्चों ने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग के बारे में एक गाने के माध्यम से एक संवेदनशील संदेश दिया, जिसमें यह बताया गया कि कैसे यह आजकल की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके कुछ खतरे भी हो सकते हैं।
इस प्रदर्शनी में बच्चों ने न केवल विज्ञान के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया, बल्कि पानी की बचत और गंदगी से निजात पाने के उपायों पर प्रदर्शनी लगाई गई।
महेश खींची और करोल बाग जोन के अध्यक्ष राकेश जोशी बच्चों के बनाए एग्जिबिशन देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। दोनों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनकी रचनात्मकता की जमकर तारीफ की।
राकेश जोशी ने कहा कि इस मेले के माध्यम से, हमने अपने स्कूल के शिक्षकों, प्रिंसिपलों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत देखी। हमने असाधारण प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। आने वाले वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा।
महेश खिंची ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने तीन दिवसीय विज्ञान मेला और क्षेत्रीय पुरस्कार वितरण का आयोजन किया। हम वर्तमान में करमपुरा वार्ड में खड़े हैं, जो करोल बाग क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत को पहचानने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे