बेंगलुरु, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के उडुपी और चिक्कमगलुरु जिलों के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के 52 मतदान केंद्रों पर जोरदार वोटिंग हो रही है।
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान केंद्र पहाड़ी और वन क्षेत्रों में स्थित हैं जहां अतिरिक्त अर्धसैनिक और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में इन 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच 9.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दक्षिण कन्नड़ संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 14.33 फीसदी वोटिंग हुई है। हाई प्रोफाइल मांड्या लोकसभा क्षेत्र में 7.70 प्रतिशत और बेंगलुरु ग्रामीण में 8.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
लेखिका और उद्योगपति सुधा मूर्ति ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह घरों में न बैठें और मतदान करके अपना नेता चुनें।
उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा लगता है कि ग्रामीण लोगों की तुलना में शहरी लोग कम वोट करते हैं। मैं युवाओं और लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।”
91 वर्षीय सेवानिवृत्त एयर मार्शल पी.वी. अय्यर ने बेंगलुरु में लोगों से वोट करने की अपील की और गर्व से दावा किया कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां पूरी की हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जक्कुर के मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 141 पर वोट डाला।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी