तुमकुर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के तुमकुर में स्थित एक स्कूल में खाना खाने के बाद 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना तुमकुर जिले के शिराह में स्थित प्रेसीडेंसी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चिदानंद एम. गौड़ा का स्कूल है। बच्चों ने स्कूल का खाना खाया था, इसके बाद उन्होंने उल्टी और दस्त की शिकायत की। पचास से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पता चला है कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए कई बच्चों की हालत गंभीर है। कुछ बच्चों का स्कूल के छात्रावास में ही इलाज चल रहा है।
इस बीच, अधिकारियों ने स्कूल में भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया और बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन में भी कुछ बदलाव किया गया है। स्कूल के मालिक चिदानंद एम. गौड़ा ने प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए मौके का दौरा किया है।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे