बंगलुरू, 13 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के आवास मंत्री वी. सोमन्ना को दो सीटों से खड़ा करने का बीजेपी का दांव विफल होता दिख रहा है। वो दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं।
विपक्ष के नेता सिद्दारमैया को उनके गृह क्षेत्र वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में हराने की भाजपा की महत्वाकांक्षी चाल भी मतगणना के रुझानों के अनुसार असफल रहने की संभावना है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वरुणा सीट से सिद्दारमैया ने अपनी बढ़त 2,710 वोटों की कर ली है।
कांग्रेस नेता को 6,576 मत मिले, जबकि सोमन्ना को अब तक 3,886 मत मिले हैं।
सिद्दारमैया ने दूसरे दौर की समाप्ति तक 1,224 की बढ़त बना ली थी।
जद (एस) के उम्मीदवार भारती शंकर को 240 वोट ही मिले हैं।
सोमन्ना के लिए आसान मानी जाने वाली चामराजनगर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी ने 12,707 वोटों की भारी बढ़त हासिल कर ली है।
सोमन्ना को भाजपा ने बेंगलुरु की गोविंदराजनगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने पूर्व पार्षद उमेश शेट्टी को वहां से टिकट दिया था।
–आईएएनएस
एसकेपी