बेंगलुरु, 28 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नौ विश्वविद्यालयों का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, आज जो भी नए विश्वविद्यालय खुले हैं, वे सभी भविष्य लेखन केंद्र हैं।
नौ नए विश्वविद्यालयों का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा को प्रोत्साहन दिया है।
बोम्मई ने कहा, इस प्रकार के विश्वविद्यालय देश में पहली बार शुरू हुए हैं। आने वाले दिनों में हर कोई कर्नाटक मॉडल को अपनाएगा। देश में उच्च शिक्षा का मतलब आईआईटी है और उसके लिए चयन सीईटी के माध्यम से होता है। कर्नाटक के बच्चों की पहुंच आईआईटी मॉडल शिक्षा तक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, इसीलिए केआईटी की स्थापना की गई है। अगले पांच वर्षो में सभी संस्थान आईआईटी मॉडल के अनुरूप होंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
बोम्मई ने कहा कि छात्र भारत का भविष्य हैं और 21वीं सदी ज्ञान की सदी है। भारत आने वाले दिनों में विश्व नेता के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से ही विश्व नेता रहे हैं। पाकिस्तान के लोग अपने देश के लिए मोदी जैसा पीएम चाहते हैं। पड़ोसी चीन ने कोविड महामारी के प्रबंधन पर भारत की सराहना की है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम