दक्षिण कन्नड़, (कर्नाटक)। 31 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक रेस्तरां में एक पत्रकार के साथ ‘नैतिक पुलिसिंग’ मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कोटेकारू निवासी 37 वर्षीय चेतन और येय्यदी निवासी 43 वर्षीय नवीन के रूप में की गई है।
यह घटना कावूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी।
पुलिस ने बताया कि निजी वेबसाइट के पत्रकार अभिजीत ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, अभिजीत 28 जुलाई को अपने दोस्त के साथ एक रेस्तरां में गया था और आरोपियों ने आकर अभिजीत से सवाल किया कि क्या वह मुस्लिम है, और उन्होंने उससे यह भी सवाल किया था कि वह एक हिंदू लड़की के साथ क्या कर रहा है। उन्होंने अभिजीत को मुस्लिम समझकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर हमला करने का भी प्रयास किया। बाद में पीड़िता ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।
नैतिक पुलिसिंग के एक अन्य मामले में एक पुलिसकर्मी जो अपने परिवार के साथ होटल से लौट रहा था, उसके साथ मारपीट की गई।
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर की कड़ी चेतावनी के बाद भी सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय कर्नाटक में सामने आईं इन घटनाओं ने चिंता पैदा कर दी है।
–आईएएनएस
एसजीके