बेंगलुरु, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए तथाकथित विवादित पोस्ट के बाद हंगामा तेज हो गया है। जरूरत के समय पीएम मोदी को गायब दिखाए जाने वाले पोस्ट पर भाजपा हमलावर है। इसी बीच कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के नेता सप्तगिरि गौड़ा ने कहा कांग्रेस के कार्य अच्छा संकेत नहीं दिखा रहे।
दरअसल, सोमवार को देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब दर्शाया गया है। तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ‘जिम्मेदारी के समय – गायब’। इस पोस्ट के बाद देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है।
इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के नेता सप्तगिरि गौड़ा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह वास्तव में अनुचित है और, आप जानते हैं, कांग्रेस हमेशा से अपने सोशल मीडिया पर इसी तरह का व्यवहार करती रही है। उन्हें पता होना चाहिए कि किसी देश में प्रधानमंत्री की स्थिति को कैसे चित्रित किया जाए, क्योंकि खासकर जब दूसरे देश, चाहे वे पड़ोसी देश हों, जिस तरह का व्यवहार दिखा रहे हैं और ये लोग उसी तरह से काम कर रहे हैं, वास्तव में कांग्रेस के कार्य अच्छा संकेत नहीं हैं।”
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाजपा को सख्त चेतावनी देने और ये कहने पर कि अगर उनकी पार्टी की गतिविधियां नहीं रुकीं तो वो राज्य में कहीं भी भाजपा को कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं देंगे, पर सप्तगिरी गौड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम इसे एक चुनौती के रूप में लेते हैं, उन्हें जो करना है करने दीजिए। हम अपनी पार्टी लाइन के अनुसार काम करेंगे। हम राज्य में मुख्य विपक्षी दल हैं। वह कनकपुरा (अपने निर्वाचन क्षेत्र) में भी इसी तरह का व्यवहार करते हैं, हम अपनी पार्टी के अनुसार उनका सामना करेंगे।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी