बेंगलुरु, 11 मई (आईएएनएस)। भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू की पत्नी ने हत्या मामले में मुख्य आरोपी को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को खुशी जताई। नेत्तारू की हत्या साल 2022 में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में पीएफआई कैडरों ने कर दी थी।
नूतन कुमारी ने कहा कि मुस्तफा पाइचर की गिरफ्तारी से उनके परिवार के सभी सदस्य खुश हैं।
उन्होंने कहा, “मामले के सभी आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए। समाज में ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। हमारे परिवार के सभी सदस्य खुश हैं और मैं अपने परिवार की ओर से एनआईए अधिकारियों को धन्यवाद देती हूं।”
नूतन ने कहा, “आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए और यह ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के लिए एक सबक होना चाहिए।”
मुस्तफा पाइचर पर 7 लाख रुपये का इनाम भी था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी था।
एनआईए ने जनवरी 2023 में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, जिनमें से आठ अपराध के बाद फरार हो गए थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की जिला कार्यकारी समिति के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की दो साल पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलारे गांव में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी। दोनों हमलावर पीएफआई के कैडर थे।
एनआईए ने 4 अगस्त, 2022 को हत्या मामले की जांच अपने हाथ में ली।
मुस्तफा पाइचर को मंसूर पाशा के साथ हासन जिले के अनेमहल गांव से गिरफ्तार किया गया था, जिसने उसे शरण दी थी।
–आईएएनएस
एसजीके/