बेलगावी (कर्नाटक), 8 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में लापता हुए एक जैन धर्मगुरु की हत्या कर दी गई है। पुलिस हिरासत में लिए गए दो आरोपियों ने बेलगावी जिले में उनकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है, सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चिक्कोडी के आचार्य श्री 108वें कामकिमारा नंदी महाराज गुरुवार को होरेकोडी में नंदी पर्वत पर जैन बसादी से लापता हो गए थे।
फिलहाल शव को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
संत के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पता चला है कि जैन बसादी से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी गायब हैं।
आश्रमवासियों ने उन्हें आखिरी 5 जुलाई को बार रात करीब 10 बजे देखा था। वो पिछले 15 साल से जैन बसादी में रह रहे थे।
आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पूछताछ के दौरान, दोनों ने धर्मगुरु की हत्या करने की बात कबूल कर ली, लेकिन शव के निपटान पर विरोधाभासी बयान दिए।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शव को कटकाबावी गांव में एक कुएं में फेंक दिया।
लेकिन जब खोजबीन की गई तो शव नहीं मिला।
बाद में आरोपियों ने शव को नदी में फेंकने का दावा किया।
–आईएएनएस
एसकेपी