बेंगलुरु, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के एक तीर्थस्थल पर जाकर घर लौट रहे महाराष्ट्र के एक नवविवाहित जोड़े की शनिवार को दक्षिणी राज्य के बेलगावी जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना मुदालगी तालुक के पास हालुरु गांव में हुई।
मृतकों की पहचान इंद्रजीत मोहन दममनगी (27) और कल्याणी इंद्रजीत दममानगी (24) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, उनकी शादी को 10 दिन हुए थे और वे महाराष्ट्र के रहने वाले थे।
वे बादामी के बनशंकरी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा स्टेट हाइवे पर निप्पानी और मुधोल के बीच हुआ।
दंपति एक कार में यात्रा कर रहे थे और एक टैंकर वाहन से टकरा गया था।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम