बेंगलुरु, 29 नवंबर (आईएएनएस)। राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने राज्य में 10 हजार 755 रोजगार सृजन की क्षमता वाले 3,607.19 करोड़ रुपये के 62 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।
बुधवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसएलएसडब्ल्यूसीसी की बैठक की अध्यक्षता भारी एवं मध्यम उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम.बी. पाटिल ने की। समिति ने 50 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनकी कुल लागत 2,088.44 करोड़ रुपये है। इनमें 6,360 नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।
कुछ शीर्ष निवेशकों में टेक्सकॉन स्टील्स, हंड्री शुगर्स एंड इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, ब्रेन लाइफ साइंसेज, अल्पाइन इथेनॉल, विरुपाक्ष लेबोरेटरीज और क्वालकॉम इंडिया शामिल हैं।
कुल 62 प्रस्तावों में से लगभग 51 निवेश परियोजनाएं 15 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच हैं, जिनकी कुल लागत 941.40 करोड़ रुपये है, जो कर्नाटक के भीतर 4,395 रोजगार सृजन की क्षमता का वादा करती है।
समिति द्वारा 577.35 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश वाली तीन परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई।
–आईएएनएस
एकेजे