जबलपुर. लार्डगंज थानांतर्गत एक आभूषण दुकान के कर्मचारियों को दो युवकों ने रोका और शराब पीने के लिए रुपए न देने पर एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. घायल हरदौल मंदिर के पीछे रहने वाले 40 वर्षीय अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुट गई हैं. पुलिस के अुनसार बीती रात थाने पहुंचे अनिल ने बताया कि वह राजपूत ज्वेलर्स दुकान में काम करता है, उसके साथ प्रदीप श्रीवास एवं अनिल केशरवानी भी काम करते हैं.
गत दिवस रात करीब लगभग 8-30 बजे दुकान बंद होने के बाद प्रदीप श्रीवास के साथ वह मोटर सायकल से गोलबाजार होते हुये घर जा रहा था. इसी दौरान उनकी मोटर सायकल के पीछे अनिल केशरवानी भी मोटर सायकल से घर जा रहा था. अंबिका शोरूम के पास वे पहुंचे ही थे कि पीछे से मोटर सायकल में 2 लड़के आये और अनिल की गाड़ी के सामने अपनी मोटर सायकल अड़ाकर उन्हें रोका और शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगे.
अनिल के साथी प्रदीप श्रीवास ने रुपये देने से मना किया तो दोनों आरोपी गाली गलौज करने लगे. इसी दौरान मोटर सायकल मे पीछे बैठे लड़के ने चाकू से हमलाकर अनिल की बाईं जांघ में चोट पहुंचा दी और पटेरिया रोड तरफ भाग गये. रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 126(1), 118(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.