सालीचौका, देशबंधु गत दिवस कलचुरी महिला मंडल द्वारा शिवमंदिर आमगाँवबड़ा में श्रीमति उमाजी-अशोक महाजन एवं महाजन परिवार द्वारा धर्ममय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इस आयोजन की कड़ी को निरंतरता प्रदान करने के लिए अगले माह श्रीमति आभा-ओमजी चौकसे द्वारा सुंदर कांड पाठ कराया जाएगा, इस आयोजन में सभी स्वजातीय बहनों की सराहनीय एवं गरिमापूर्ण उपस्थिति रहीं ।