मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लगातार ट्वीट कर रही हैं। अपने नए ट्वीट में उन्होंने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की पोस्ट के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने की खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा- ”आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े।”
उनके इस पोस्ट के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये न करना पड़ा… 2014 की ‘असली आजादी’ के बाद क्या हाल हो गया?’
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर निशिकांत ने पलटवार किया और लिखा- ‘धर्म परिवर्तन करने वाले भी ज्ञान बांट रहे हैं।’
एक्स यूजर्स ने भी स्वरा को आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘ये जो कलमा पढ़ना सीखना पड़ रहा है, उसकी बुनियाद 67 साल कांग्रेसी सरकार रही है, इसीलिए ही तो ये दिन देखना पड़ रहा है।’
दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आपने तो प्रैक्टिस कर लिया होगा बढ़िया से, आप पूरी तरह से सेफ हो.. आप कश्मीर घूमने जा सकती हो।’
अन्य यूजर ने लिखा- ‘शर्म आती है तुम्हारे जैसे लोगों पर, जो इस हालात में भी राजनीति करने के बारे में सोच रहे हैं।’
इससे पहले स्वरा भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- ”पहलगाम में हुआ विनाशकारी, अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला, यह एक दुखद और दिल दहला देने वाला मंजर है। इस हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आइए हम मिलकर मदद, जवाब और न्याय की मांग करें और निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न बनाएं।”
–आईएएनएस
पीके/केआर