जबलपुर. सिविल लाईन थनातंर्गत इंद्राना मार्केट पुल के पास ई-रिक्शा रोक-कर कलारी जाना उसके चालक को काफी महंगा पड़ा. रिक्शे में सवार सवारी ई-रिक्शा लेकर फरार हो गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि हनुमानताल सिंधी केम्प निवासी 44 वर्षीय रामप्रसाद जाटव विगत 3 जनवरी की रात सवा नौ बजे के करीब अपना बिना नंबर का ई-रिक्शा में ग्वारीघाट से दो सवारी बैठाकर जबलपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. रास्ते में रिक्शे में सवार दोनों सवारियों ने उससे कहा कि उन्हें खाना खाना है.
जिस पर रामप्रसाद ने अपना ई-रिक्शा इंद्रा मार्केट पुल के पास खड़ा कर दिया और समीप की कलारी चला गया. जब वह लौटकर आया तो देखा कि मौके पर न तो उसका ई-रिक्शा था और न ही उस पर बैठी सवारी. पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है, रिक्शे में बैठी सवारी उसका ई-रिक्शा चुराकर ले गये है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.