शहडोल, देशबन्धु. जिले के उत्कृष्ट एथलीट सुरेंद्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह से भेंट की. कलेक्टर डॉक्टर सिंह ने सुरेंद्र सिंह की हौसला अफजाई करते हुए उसे ट्रैक सूट, जागर शूज, टी-शर्ट पैंट, एवं पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया. कलेक्टर ने युवा एथलेटिक्स से उसकी उपलब्धियां और खेल अभ्यास के संबंध में भी जानकारी ली. साथ ही कोचिंग एवं खाने पीने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बतलाई और इस बात का आश्वासन भी दिया कि तैयारी से संबंधित आगे जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसकी हर संभव मदद की जाएगी.
कलेक्टर डॉ. सिंह के हाथों खेल सामग्री पाकर सुरेंद्र सिंह के चेहरे खिल उठे. एथलीट सुरेंद्र सिंह का कहना है, कि अब उसे एथलेटिक्स अभ्यास में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर नेशनल फुटबॉल कोच व सहायक संचालक खेल रईस अहमद, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया, एन आई एस एथलेटिक्स कोच धीरेंद्र सिंह, खेल युवा कल्याण विभाग शहडोल कमलकांत साहू, अदम्य युवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा और सचिव दुर्गेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे.
रोजाना दौड़ रहे 22 किमी
एथलीट सुरेंद्र सिंह ने कलेक्टर डॉ. सिंह को बताया कि उसने बीएससी फायर एण्ड सेफ्टी(डिप्लोमा) से किया है. सुरेंद्र ने बताया कि वह राज्य ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भोपाल वर्ष 2022-23, 10 कि.मी. तीसरा स्थान, राज्य ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भोपाल वर्ष 2021-22, 10 कि.मी. द्वितीय स्थान, मुख्यमंत्री कप 2019 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 किमी. तीसरा स्थान, राष्ट्रीय स्तर आमंत्रण मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 2024 पेन्ड्रा छग 8 किमी. तृतीय स्थान, राष्ट्रीय स्तर आमंत्रण प्रतियोगिता 5 कि.मी. खेतौली (उमरिया) दौड़ में सहभागिता, राज्य स्तर आयोजन प्रतियोगिता 5 किमी बुढ़ार शहडोल प्रथम स्थान, राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ 1600 मीटर प्रथम स्थान शहडोल में प्राप्त कर चुका है.
सुरेंद्र ने यह भी बताया कि उसने धीरेंद्र सिंह, एनआईएस कोच खेल युवक कल्याण विभाग शहडोल के मार्गदर्शन में 42 किमी. फुल मैराथन दौड़ शहडोल से अनूपपुर तक समय 2 घण्टा 35 मिनट में ट्रायल किया है. उसने यह भी बताया कि मेरे द्वारा
प्रतिदिन 22 से 25 किमी की दौड़ का गांधी स्टेडियम शहडोल में लगातार अभ्यास किया जा रहा है.