रीवा देशबन्धु. जिले भर में 92 खरीदी केन्द्रों में निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रायपुर कर्चुलियान तहसील में खरीदी केन्द्र में माँ भगवती वेयरहाउस अमिलिया तथा माँ गायत्री वेयरहाउस महसुआ का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि स्लॉट बुक करने वाले किसानों से समय पर खरीदी करें.
खरीदे गए धान को वेयरहाउस में व्यवस्थित रूप से स्टेग बनाकर रखें. किसानों को उपार्जित धान का समय पर भुगतान कराएं. जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक अधीनस्थ सभी बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में राशि उपलब्ध करा दें जिससे किसानों को भुगतान प्राप्त करने में किसी तरह की कठिनाई न हो.
कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि उपार्जन के लिए धान साफ करके तथा सुखाकर लाएं. खरीदी केन्द्र में निर्धारित मात्रा में ही धान दें. कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए. दोनों खरीदी केन्द्रों में उपस्थित किसानों से धान का उपार्जन करके वेयरहाउस में भण्डारण किया जा रहा था. निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा किसान उपस्थित रहे.
कमिश्नर ने जनसुनवाई में 16 आवेदनों में की सुनवाई
रीवा देशबन्धु. कमिश्नर कार्यालय सभागार में कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनता के 16 आवेदनों में सुनवाई की. कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा प्रकरणों के निराकरण की नियमित समीक्षा की जा रही है. जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा नहर से सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति,, सहित विभिन्न आवेदन दिए गए.