पन्ना. कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के संबंध में आज कलेक्टर कक्ष में अधिकारियों के साथ चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए हैं. यह अभियान 19 से 24 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, राजस्व महाभियान में प्रकरणों के निराकरण, जनसुनवाई तथा जन शिकायत के प्रकरणों का निराकरण करके भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा.
इस अवधि में विभागीय उपलब्धियों, हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानियाँ तथा जनकल्याण के कार्यों को भी पोर्टल में दर्ज करना अनिवार्य है.
बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में फिर नई पटकथा लिखने का प्रयास!
भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के 8 प्रमुख बिन्दु हैं. इनमें सीपी ग्राम में दर्ज शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने से संबंधित शिकायतों के निराकरण को शामिल किया गया है. साथ ही सुशासन से जुड़े लोक सेवा गारंटी अभियान, समाधान एक दिन, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल तथा अन्य ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने और निराकरण के प्रयासों को भी इसमें शामिल किया गया है.
पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं और विभागीय सेवाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानियाँ, जिलों के विजन डाक्यूमेंट, प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो में कलेक्टर के सोशल मीडिया एकाउंट से दर्ज विभागीय उपलब्धियों को शामिल किया गया है. अभियान के दौरान सीपी ग्राम की सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करना है.
अभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें भी प्रतिदिन लगाए जा रहे शिविरों में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ प्रशासन गांव की ओर शिविर लगाए जाएंगे.
इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित कर लिया जाए. शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा. लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.