मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव ने पूर्ण विश्वास के साथ कहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की जीत का दावा भी किया।
उन्होंने कहा, “70 सीटों पर कल तक बात फाइनल हो जाएगी। कहीं किसी भी प्रकार का संशय नहीं है। अगर कहीं किसी भी प्रकार का संशय देखने को मिलेगा, तो हम उसे सुलझा लेंगे। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। 6-7 सीटों को लेकर थोड़ा बहुत मतभेद सामने आ रहा है। लेकिन, कोई समस्या नहीं है। हम जल्द ही उसे भी सुलझा ही लेंगे। आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है, जब तीन पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है, तो इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती है। लेकिन, कोई दिक्कत वाली बात नहीं है, हम जल्द ही इस प्रॉब्लम का भी सॉल्यूशन निकाल ही लेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने एक-एक सीटों पर गहन विचार विमर्श किया है। सभी कार्यकर्ता को लगता है कि इस बार मुझे चुनाव में मौका मिले। हम इन सभी कारकों पर गहन विचार विमर्श कर रहे हैं। पूरी राजनीतिक स्थिति को समझने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोई भी समस्या ना आए। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी दिनों में इस तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।”
उन्होंने कहा, “मैं आपको स्पष्ट कर देता हूं कि कल शाम तक महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल सभी घटक दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल हो जाएगी। कहीं कोई समस्या नहीं आएगी। उम्मीदवारों पर भी बात फाइनल हो ही जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं यह भी कह देना चाहता हूं कि हम लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने पर विश्वास नहीं रखते हैं। जाति- धर्म की राजनीति से परे हटकर सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए राजनीति करेंगे।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर