बद्रीनाथ/केदारनाथ, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। कवि डॉ. कुमार विश्वास रविवार को भगवान बद्री विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इस दौरान खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ रहे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि कुमार विश्वास सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास सुबह केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे, जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद कुमार विश्वास बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। वह दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में कहा, ”भगवान सब कुछ देखता है, मनुष्य कुछ नहीं देखता। मैं पहले जो था, ईश्वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं। बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं।”
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके