पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में शामिल हुए कई प्रदेशों के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत नहीं हुई है।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है।
आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तो महागठबंधन में शामिल दल निकालेंगे। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा नहीं हुई। बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यहां बहुत विस्तृत चर्चा हुई है, और बिहार के लोग बहुत समझदार हैं। वे आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को वोट नहीं देंगे।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही, व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर यहां बातचीत नहीं हुई है।
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि एसआईआर के जरिए बिहार में जिस तरह से वोट काटे गए, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी एसआईआर के खिलाफ नहीं है। लेकिन, इसका एक तरीका होता है, आनन-फानन में कुछ नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर करना था तो लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में कर लिए जाते, लोगों को वक्त दिया जाता, दस्तावेज तैयार करने के लिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उस पर कड़ा रुख अपनाया है। हम जनता के बीच जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।
कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि अभी चुनाव होने वाला है, नीतीश कुमार के शासन में जनता त्रस्त है। जितनी इनकम होनी चाहिए, वह नहीं हो रही है, लगातार पलायन हो रहा है। बैठक में इन सब पर चर्चा हुई है। बिहार में बदलाव के लिए कांग्रेस पार्टी काम कर रही है। हम बिहार के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे।
सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलेंगे।
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही है, सभी ने अपने विचार साझा किए। बैठक में इस पर चर्चा हुई कि सरकार बनाने के लिए भाजपा जो साजिश रचती है, उसे कैसे खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
कांग्रेस नेता मेघचंद्र सिंह ने कहा कि इस बैठक में मणिपुर से संबंधित मुद्दे भी उठाए गए। पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे काफी देर से आए। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस