नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया।
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस की विभाजन की राजनीति को देश खारिज कर चुका है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अनुच्छेद 370 का प्रावधान करके जम्मू-कश्मीर के साथ साजिश रचने का काम किया था। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। मैं समझता हूं कि देश की अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 को खत्म करना जरूरी था। हमारी सरकार विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी की नीतियों को देश की जनता स्वीकार कर चुकी है। पीएम मोदी ने वैश्विक पटल पर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने शुक्रवार को नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक पहले त्रिपक्षीय विद्युत प्रवाह लेनदेन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया ।
मनोहर लाल ने बांग्लादेश के विद्युत, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद फौजुल कबीर खान और नेपाली ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का के साथ मिलकर भारतीय ग्रिड के माध्यम से किए गए विद्युत प्रवाह लेनदेन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। तीनों देशों के बिजली विभागों ने बिजली की खरीद-बिक्री, पारेषण और वितरण के लिए एक-दूसरे के साथ एक समझौता किया है। क्षेत्रीय सहयोग के तहत बांग्लादेश के साथ 40 मेगावाट हाइड्रो पावर के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। नेपाल सरकार ने बांग्लादेश को अपनी बिजली भेजने के लिए भारत के ट्रांसमिशन ग्रिड का इस्तेमाल किया है। मुझे लगता है कि इससे तीनों देशों को लाभ होगा।”
भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक 40 मेगावाट तक बिजली का निर्यात होगा। इस लेन-देन की घोषणा जून 2023 में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की 31 मई से 3 जून तक की भारत यात्रा के दौरान की गई थी।
यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र में अधिक उप-क्षेत्रीय सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, जिससे सभी हितधारकों के पारस्परिक लाभ के लिए अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर्संबंध बढ़ेंगे।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे