मण्डला. किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए और गेंहू का 2700 रूपए प्रति क्विंटल दिलाने को लेकर बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांद में किसान न्याय आंदोलन का आयोजन किया गया.
इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया, बैहर विधायक संजय उइके, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, परसवाड़ा विधायक मधु भगत, पूर्व विधायक संजय यादव सहित प्रदेश भर से नेतागण शामिल हुए.
एक तरह से यह आयोजन बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का शक्ति प्रदर्शन था जो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने के बाद अपनी विधानसभा में किया. आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी और डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में धान और गेहूं का जो समर्थन मूल्य₹3100 और 2700 रुपए घोषित किया गया था इस समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों को राशि का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में किसान न्याय आंदोलन का यह आयोजन किया गया था.बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने सभी अतिथियों का आदिवासी परंपरा अनुसार फूल वीरन माला और साफा कलगी पहनाकर स्वागत किया.
स्वागत भाषण में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश तिवारी ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर किसानों को गुमराह किया है समर्थन मूल्य बढ़ाने का जो वादा किया गया था उसे नहीं बढ़ाया गया. इस तरह झूठी सरकार का चेहरा सामने आया है. इसी तरह जिले की प्रभारी किरण अहिरवार ने कहा कि जीतू पटवारी खुद किसान हैं और इसीलिए वे किसानों के दर्द को भली भांति समझते हैं.
निवास विधायक चौन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकार बनाने के लिए किसानों से गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही थी 14 महीने के बाद धान खरीदी लगभग समाप्ति पर है लेकिन अब तक धान का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय खाद 50 किलोग्राम की बोरियों मिलती थी जिसे भाजपा सरकार ने घटाते हुए 40 से 45 किलोग्राम कर दिया है जिससे किसानों को खाद की मारामारी का सामना करना पड़ रहा है.
वारासिवनी विधायक विक्की पटेल ने कहा कि अभी प्रदेश में चुनाव नहीं है इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी आदिवासी किसानों की हित के लिए उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है. यह सभा भी इसी आयोजन का हिस्सा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कर्ज माफ किया था जिसे भाजपा सरकार के मंत्री ने भी स्वीकारा था भाजपा सरकार झूठे वादे करने वाली सरकार है.
बैहर विधायक संजय उईके ने कहा कि भाजपा सरकार ने ₹3000 प्रति माह महिलाओं को देने की बात कही थी एमएसपी भी बढ़ाने की बात कही थी. हमारे विधायक नारायण पट्टा गांव गांव घूम कर किसानों और आदिवासियों की आवाज को लगातार उठाने का प्रयास कर रहे हैं. केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि जल जंगल जमीन से आदिवासियों का नाता रहा है कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए काम किया है वहीं भाजपा ने एमएसपी बढ़ाने का जो वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया गया.
जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि भाजपा ने घोषणा की थी कि बिजली, खाद के दाम कम किए जाएंगे जिसे पूरा नहीं किया गया. किसानों को हमेशा छलने का काम किया गया है. धान, गेहूं के एमएसपी बढ़ाने के वादे से भाजपा की सरकार लगातार भागती रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो वर्तमान में कृषि मंत्री हैं उन्होंने भी आज तक अपने ही वादे को पूरा नहीं किया है. एक तरफ कहा जा रहा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है वही किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहे हैं. कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में करीब 27995 किसानों का कर्ज माफ किया था जिसमें लगभग 11000 करोड़ की कर्ज माफी राशि शामिल है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर से चिढ़ते हैं संविधान से चिढ़ते हैं. आरक्षण की योजना से चिढ़ते हैं जबकि अंबेडकर ने सभी के लिए लड़ाई लड़ी थी. डिंडोरी विधायक ओमकार सिंग मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार हम पर अत्याचार कर रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव अमित शाह रूपी मदारी के डंडे के इशारे पर नाच रहे हैं.
जब भी प्रदेश के किसानों की आदिवासियों की बातों को विधानसभा में उठाया जाता है तो सीएम सभा छोड़कर चले जाते हैं वे किसानों की बातें नहीं सुनना चाहते, वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते अपने बेटे को नौकरी नहीं दिला पाए. मोदी सरकार ने हर एक नागरिक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया गया. वर्तमान सरकार में मेढ बंधान के पैसा तक देना बंद कर दिया है.
बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा लगातार किसानों आदिवासियों की मांगों के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी तरह राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक साल पहले भाजपा सरकार ने कहा था कि धान का समर्थन मूल्य ₹3100 और गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए की जाकर खरीदी की जाएगी. भाजपा सरकार अपने ही बातों से लगातार मुकरती जा रही है.
जयवर्धन ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों को दिए जाने वाले समर्थन मूल्य को बढ़ाने की सबसे पहले और पुरजोर मांग को जीतू पटवारी ने उठाया है. जयवर्धन ने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि आदिवासी वनवासी हैं जबकि हम कहते हैं कि आदिवासी वनवासी नहीं बल्कि वनों के राजा है.
उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मऊ में होने वाले 27 जनवरी के आयोजन में सभी लोगों को आने की अपील की. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि एक तरफ मंत्री कहते हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है तो फिर किसान खाद के लिए लगातार परेशान क्यों है. उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है. हेमंत कटारे ने कहा कि एक तरफ सहकारिता मंत्री कहते हैं कि खाद की कमी नहीं है.
दूसरी तरफ कृषि मंत्री कहते हैं कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है जिसके कारण खाद का संकट है. इस तरह खाद को लेकर किसानों, आदिवासियों को भटकाया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में आरटीओ के क्षेत्र में हुए घोटाले के बारे में कहा कि सौरभ शर्मा की फर्जी नियुक्ति आरटीओ में की गई और अब बड़ा भ्रष्टाचार सामने आने के बाद उसे बचाने का प्रयास भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि भाजपा ने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है उन्होंने बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा को बधाई देते हुए कहा कि नारायण सिंह पट्टा ने क्षेत्र के आदिवासी किसानों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने का पूरा सफल प्रयास किया है और उनके आवाज को पूरे प्रदेश में उठाने के काम कांग्रेस द्वारा किया जाएगा.
बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने जय जवान जय किसान के संबोधन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. श्री पट्टा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 20 सालों से पूरे प्रदेश में किसानों आदिवासियों का शोषण कर रही है श्री पट्टा ने कहा कि भाजपा ने 2023 में किसानों को धान का समर्थन मूल्य ₹3100 और गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए देने की घोषणा की थी आज भाजपा सरकार को लगभग 15 माह का समय पूरा हो गया है.
धान खरीदी अंतिम चरण में है लेकिन आज तक किसानों को अपने ही घोषणा से बहुत कम समर्थन मूल्य में गेहूं और धान की खरीदी कर रही है. श्री पट्टा ने कहा कि भाजपा सरकार शुरुआत से ही न केवल कांग्रेस बल्कि किसानों और आदिवासियों की आवाज को दबाने का प्रयास करती आई है और आज भी कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों से वन क्षेत्र में होने वाली वन उपज को अच्छे दामों में खरीदने की दावे करती रही है जबकि भाजपा सरकार लगातार वन उपज की खरीदी में किए जाने वाले भुगतान को लेकर छलावा करने का काम किया है. भाजपा सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को पूरी मजदूरी नहीं दे पा रही है. तेंदु पट्टा संग्राहकों को दी जाने वाली राशि से भोपाल में अधिकारी बंगलो में ऐश कर रहे हैं. अधिकारियो की गाड़ियां इस राशि से खरीदी जा रही है.
भाजपा सरकार ने आज वन समितियों के अधिकारों को छीनने का काम किया है. कार्यक्रम के अंत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को कहा कि इतनी कड़ी धूप में आप सभी बैठे हैं इसलिए हम भी छांव में कैसे बैठ सकते थे इसलिए हम भी अपना माइक लेकर धूप में खड़े हुए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि आप सभी आदिवासी इस धरती के मालिक हैं जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए आदिवासियों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है.
कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ते रहेगी. श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक क्रांति के महानायक हैं वे जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार जातिगत जनगणना से पीछे कदम कर रही है यदि जातिगत जनगणना होती है तो जो लोग शासन की योजना के लिए पात्र हैं उन्हें शासन की योजना का लाभ प्रमुखता से मिल सकेगा.
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस आरक्षण हटाने की बात करती है उन्होंने पूछा कि आरक्षण का निर्माण क्यों किया गया क्योंकि सामाजिक , आर्थिक समानता की जरूरत है आज भी दलित किसान गरीब हैं उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार द्वारा गेहूं और धान के समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाने को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज भी दलित किसान गरीब हैं धान का समर्थन मूल्य ₹3100 नहीं दिया गया.
हम किसानों के अधिकारों की लड़ाई पूरे प्रदेश में लड़ते रहेंगे जिसकी शुरुआत आज हमारे विधायक नारायण पट्टा ने की है. भाजपा द्वारा महिलाओं को 450 सो रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी जिसे पूरा नहीं किया गया. इस तरह भाजपा सरकार पूरे प्रदेश वासियों के साथ लगातार अन्याय करने का काम कर रही है.
अंत में विधानसभा बिछिया में भराए गए किसान अधिकार मांग पत्र सांकेतिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष को सौंपे गए. इन अधिकार पत्रों को आगामी दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपकर किसानों धान व गेंहू के घोषित समर्थन मूल्य की किसानों की मांग पहुंचाई जाएगी. इस आंदोलन में कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सहित जिले भर से दस हजार से अधिक किसान और आमजन सम्मिलित हुए.