नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली ने बुधवार को कांग्रेस पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस नाटक करने में माहिर है। इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कांग्रेस ने इस देश को बेचा है। आप खुद ही देख सकते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में कितने घोटाले हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग नाटक करते रहेंगे। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सदन चलता रहेगा। सदन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।”
उन्होने कहा, “सभापति नियमों के अनरूप ही सदन को चलाते हैं, जिसे कांग्रेस के लोग नहीं देख पा रहे हैं, इसलिए यह लोग सदन की कार्यवाही में बाधा पैदा करने के मकसद से हंगामा कर रहे हैं। कांग्रेस के लोग नाटक करते रहेंगे। ये लोग हर रोज अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे।”
उन्होंने कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे सभापति अनुभवी हैं। उन्हें सदन को चलाने का अनुभव है। वह नियमों के अनुरूप सदन चलाते हैं।”
उन्होंने कहा, “असम के मूल निवासी अब अल्पसंख्यक हो चुके हैं। यह बिल्कुल सच्चाई है। अब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा असम के मूल निवासियों के विकास के लिए अलग-अलग कानून लेकर आ रहे हैं, ताकि उनके आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।”
इससे पहले आईएएनएस से बातचीत में रामेश्वर तेली ने संसद में नोटों की गड्डियां मिलने पर कहा था, “यह सिर्फ एक छोटी घटना नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की शुद्धता पर बड़ा सवाल उठाती है।”
उन्होंने कहा था कि अगर सिंघवी की सीट से पैसे मिले हैं तो इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। उसमें सिर्फ रुपये नहीं, विदेशी मुद्रा भी है, तो इसका सच सामने आना चाहिए। अगर यह पैसा सिंघवी का नहीं है, तो कोई भी इसे क्लेम करने क्यों नहीं आया? इस पर भी जांच होनी चाहिए।”
–आईएएनएस
एसएचके/एएस