सतना, देशबन्धु. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केन्द्रीय गृहमंत्री की अपमानजनक टिप्पणी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ हुई झूमा झटकी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने भीमराव अंबेडकर मार्च का आयोजन किया. अंबेडकर सम्मान मार्च सेमरिया चौक में बाबा साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर संविधान के वाचन के साथ प्रारंभ हुआ जो कि सर्किट हाउस चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर समाप्त किया गया.
यहां एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान सारे देश का अपमान है, क्योंकि बाबा साहब इस देश में सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक थे. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि बाबा साहब के हुए अपमान पर गृहमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए. सम्मान मार्च में पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, राम शंकर पयासी, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री प्रदीप समदडिय़ा, अजीत सिंह, उर्मिला त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी, राम भुवन शर्मा, पुरुषोत्तम पटेल, रमेश द्विवेदी, गुंजन चौरसिया, सुखेंद्र सिंह बघेल, भूप सिंह चंदेल, विक्रांत त्रिपाठी, मनीष गौतम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
…जब कांग्रेस पर भड़के सीएसपी: सर्किट हाउस चौक पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी गृहमंत्री की तस्वीर जला रहे थे, तब आग बुझाने आगे आए एक सिपाही बागरी के कपड़ों में आग लग गई तो सीएसपी महेन्द्र सिंह भड़क गए. उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा कि आग क्यों लगाई? मारने की कोशिश की गई है.
किसी प्रदर्शन के दौरान पहली बार पुलिस का यह रवैया देखने को मिला है. जबकि इस तरह के प्रदर्शन पूर्व में कई दफा हुए. कांग्रेस से नाराज पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और ज्वलनशील पदार्थों का उपेक्षा पूर्ण उपयोग करने पर कोतवाली सतना में बीएनएस की धारा 132, 287 के तहत कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है